महरौनी के छह लोगों को किया क्वारंटीन

महरौनी के छह लोग टीकमगढ़ से गई एक बस में अन्य 48 लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर गए थे। निजामुद्दीन मरकज और अजमेर होते हुए यह सभी 16 मार्च को वापस आए थे। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें क्वारंटीन होम में भेज दिया है। इन्हें 14 दिन की निगरानी में रखा जाएगा। जांच के सैंपल सैफई भेज दिए गए हैं। हालांकि, प्रथम दृष्टया इनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन ऐहतियात के तौर पर इन सभी की जांच कराई जा रही है। यह छह लोग सीमावर्ती मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से गई एक बस में अन्य 48 लोगों के साथ गए थे। जो निजामुद्दीन मरकज, अजमेर शरीफ की दरगाह होते हुए वापस लौटे थे। यह लोग मार्च में ही वापस लौट आए थे, लेकिन जिले के लोगों का तब्लीगी जमात से कनेक्शन मिलने के बाद से सभी की जांच कराई जा रही है। ऐसे लोगों को चिह्नित कर क्वारंटीन में भेजा जा रहा है।