काम में बाधा बनी सोशल डिस्टेंस

मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा जा रहा है। जिन लोगों के घर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत पक्के बन रहे हैं, उनको तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अन्य जगहों पर काम बाधित हो गए हैं। जिले में एक लाख से अधिक मनरेगा मजदूर हैं, कोरोना संक्रमण के कारण अधिकांश के काम ठप चल रहे हैं। कुछ लोगों के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास बन रहे हैं, लेकिन बालू और सीमेंट की कमी के कारण अब आवासों का काम भी नहीं हो रहा है, फिर भी कुछ लोगों के पास बिल्डिंग मैटेरियल का स्टाक होने के कारण काम चल रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन करने के कारण अब इन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है।