अस्पताल में नहीं हैं हाथ धोने के इंतजाम, पानी से ही हाथ धोने को मजबूर

ललितपुर। कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सेनेटाइजर से हाथों को धोने की सलाह दी जा रही है। लेकिन, स्वास्थ्य महकमा में मरीजों को साबुन तक नसीब नहीं हो रहा है। सेनेटाइजर की बात तो बहुत दूर है।


 

केंद्र व राज्य सरकार कोरोना वाइरस के चलते गंभीर हैं, इससे शासन की गाइड लाइन को लेकर व्यापक तरीके से प्रचार किया जा रहा है। लोगों केे संक्रमण नियंत्रण को लेकर जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण से बचाव को लेकर विभिन्न तरीकों के माध्यम से जागरुक किया जा रहा है। इसमें खांसने या छींकने पर मुंह में रुमाल/ कपड़ा लगान को कहा जा रहा है। एक- दूसरे से एक मीटर दूर रहने को कहा जा रहा है। साबुन व सेनेटाइजर से हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है।
लेकिन, धरातल पर यह नजर नहीं आ रहा है। जिला अस्पताल में अब तक व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो सकी हैं। जबकि, जिलाधिकारी ने दिशा की बैठक में एक दिन में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश दिए थे। जिला अस्पताल में तीन दिन में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की तैयारी है। इतना ही नहीं, अस्पताल में नल की टंकियों पर साबुन तक नहीं रखा गया है। यहां पर रैन बसेरा के पास में बनी टंकी के पास मरीज व तीमारदार पानी पीने के लिए आ रहे हैं। वहीं बाहरी लोग भी आकर हाथों को धो रहे हैं, लेकिन साबुन के अभाव में सभी को पानी से ही हाथ धोना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर के अंदर एसएनसीयू के पास बनी हाथ धोने की टंकी पर साबुन नहीं है और न ही सेनेटाइजर है। यहां पर मरीज हाथ को केवल पानी से ही धो रहे हैं। इसके अलावा पीने के पानी की टंकियों के पास बहने वाले पानी की व्यवस्थित तरीके से निकासी नहीं हो रही है। इससे संक्रमण पर नियंत्रण न होने का भय बना हुआ है।